ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शिक्षा प्रभाग और यशवंतराव मुक्त विद्यापीठ के संयुक्त तत्वाधान में मूल्यनिष्ठ शिक्षा पर चलाये जा रहे पाठ्क्रम में बीए के प्रथम बैच के विद्यार्थी का दिक्षांत समारोह महाराष्ट्र के लातूर पीसीपी सेंटर पर आयोजित हुआ इस समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले अस्सी साल के बुजुर्ग तो पच्चीस साल के नौजवान भी थे।
समारोह का शुभारंभ समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके प्रेम, साहू कॉलेज, बसवेश्वर और दयानंद कॉलेज, राजमाता जिजामाता और रिलायंस कॉलेज के प्राचार्य, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नंदा, बीके पुण्या समेत अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
रिमोट कंट्रोल से साइंस के साधनो को तो कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन मन में चल रहें व्यर्थ और नकारात्मक विचारों को कैसे कंट्रोल करें मन को कंट्रोल करने के लिए बुद्धि में अध्यात्मिक ज्ञान व मूल्यों की आवश्यकता होती है और ये अध्यात्मिक ज्ञान और वैल्यूज़ मूल्यनिष्ठ शिक्षा से जीवन में आती है, मूल्य आधारित शिक्षा ही किसी भी देश की नींव होती है क्योंकि जिस देश का नागरिक इस शिक्षा से परिपूर्ण होता है तो उसका चहुमुंखी विकास होता है वर्तमान शिक्षा में आध्यात्मिक मूल्य और राजयोग मेडिटेशन समय की मांग है, क्योंकि इसके जरिये ही देश के नागरिकों को सशक्त बनाया जा सकता है,
इस कार्यक्रम के दौरान, लातूर सेवाकेंद्र ने एक राजयोग ब्रह्माकुमारीज़ नामक एंड्राइड एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया इस एप द्वारा ब्रह्माकुमारीज की सभी सूचना आप एक फिंगर टिप पर ले सकते हैं इसके द्वारा पीएम टीवी, राजयोगा टीवी, ओम् शांति टीवी, रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम देख व सुन सकते है, साथ ही मधुबन की क्लासेज, मैगजीन्स, लिटरेचर पढ़ सकते हैं, यह एप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है आप इसे डाउनलोड कर इसका लाभ ले सकते हैं।