राजस्थान के कोटा में ‘स्वास्थ्य समृद्धि और खुशी का रहस्य विषय पर 5 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता थे मोटीवेशनल स्पीकर बीके ई.वी. गिरीश। वाह ज़िन्दगी वाह विषय पर अपना सम्बोधन देते हुए बीके गिरीश ने आने वाली परिस्थितियों से घबराने की बजाए.. डट कर उसका सामना करने की बात कही, साथ ही राजयोगध्यान द्वारा स्वयं को आन्तरिक रुप से सशक्त बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए नशामुक्ति केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. आर.सी. साहनी, प्रो. निर्मला देवी, समाज सेवी हिम्मत सिंह, महिला सेवाध्यक्ष हेमलता गांधी, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उर्मिला ने बीके गिरीश को सम्मान दिया।
इसी क्रम में 92.7 बिग एफ.एम. में आर.जे. सावी ने बीके गिरीश के साथ चर्चा की, वहीं सुवी नेत्र एसोसिएशन में वाह ज़िन्दगी वाह तथा आर.ए.सी ग्राउण्ड में पुलिस अधिकारियों के लिए भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।