वड़ोदरा के करेली बाग सेवाकेंद्र द्वारा टाउनशिप नम्बर-1 में संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बांसुरी वादक संदीप पटेल एवं उनके साथियों ने बांसुरी और तबले की धुन से वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया जिसके साथ सभी ने परमात्मा शिव को याद कर विश्व में शांति व सुख के वाइब्रेशन फैलाये, इस मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चम्पा, बीके हिमानी एवं संस्थान से जुड़े लोगों ने कलाकारों की सराहना की व इस प्रकार की कलाओं को मन की खुशी का साधन बताया।