ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के धार्मिक प्रभाग के मुख्यलय संयोजक बीके रामनाथ और जूनागढ़ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके दमयंती ने गुजरात के जूनागढ़ में संत मुक्तानंद बापू, महंत श्रीनाथ महाराज, महंत बेसन परब कर्सनदास से उनके आश्रम में मुलाकत कर ज्ञान चर्चा की साथ ही निराकार परमात्मा शिव द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के माध्यम से विश्व परिवर्तन के दिव्य कार्य की जानकारी भी दी और अंत में मुख्यालय में होने वाले धर्म सम्मेलन में आमंत्रित किया।