जयपुर के राजापार्क सेवाकेन्द्र पर योग का आध्यात्मिक महत्व बताने के लिए कार्यक्रम हुआ, जिसमें जयपुर सबजोन प्रभारी बीके पूनम ने इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाने के टिप्स दिए, वहीं राजस्थान आयुर्वेदा युनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा अन्य अतिथियों ने योगा के महत्व पर जोर दिया।
इस दौरान सेवाकेन्द्र पर प्रज्ञान आर.ए.एस अकैडमी की प्राचार्या एवं योगा ट्रेनर डॉ. किरण राठौड ने शारीरिक व्यायाम करवाया, व उसके फायदे भी बताए।