राजस्थान के पूर्व सीएम हाउस में स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सनुसूईया और प्रेम निकेतन छात्रावास की कुमारियों समेत अन्य राजनेताओं की उपस्थिति में राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया। तथा बीके सदस्यों और बच्चों से स्नेह भरी मुलाकात की वहीं दूसरी तस्वीर तारूछायानगर सेवाकेंद्र की है जहां प्रेम निकेतन के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसके बाद बीके सदस्यों ने बच्चों से नैतिक मूल्यों को धारण करने का संकल्प कराते हुए 74थ इंडिपेंडेंस डे मनाया।