ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए ‘म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान‘ महाअभियान का राज्यव्यापी आगाज़ जयपुर से किया गया। जहां सवाई मानसिंह अस्पताल के सुश्रुत सभागार से 6 रैलियों को राजस्थान के यातायात मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में प्रताप सिंह खचारिवास ने कहा कि इस अभियान से राजस्थान को समृद्ध और खुशहाल बनाने में मदद मिलेगी, सरकार प्रदेश के सभी अधिकारियों को आदेश करेगी कि वो इसमें भागीदार बनकर इसे सफल बनायें।राजस्थान को समृद्ध बनाने के साथ पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, नशामुक्ति, जल संरक्षण, तनावमुक्ति तथा किसान सशक्तिकरण, हृदयरोग निवारण अभियान की बसों को रवाना किया गया, जयपुर से अलवर, बीकानेर, बाड़मेर, डूंगरपुर, उदयपुर, माउण्ट आबू जाएगी, इस अभियान में कुल 108 यात्री और विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी। 22 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में 33 ज़िलों के हर कस्बे में जाएगी। इसके साथ ही लोगों को जागरुक करेगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जयपुर सबज़ोन प्रभारी बीके सुषमा, सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत, मेडिकल प्रभाग के कार्यकारी सचिव बीके बनारसी लाल तथा डॉ. सतीश गुप्ता समेत अन्य कई वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति रही।