जयपुर के एच.पी.सी.एल ने पाथ ऑफ लाईट विषय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कर ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया। जिसमें बनीपार्क सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके स्वामी ने मन की शांति क बारे में बताया।
इस मौके पर कंपनी में एच.आर विभाग के असिस्टेंट मैनेजर अमर सतपुते समेत वे सभी एंप्लॉयस मौजूद थे जो कुछ ही सालों में कंपनी से रिटायर होने वाले थे। यह कार्यक्रम आई.बी.एस होटल में किया गया था, जिसमें राजस्थान और गुजरात से आए कई एम्प्लॉइज़ शामिल हुए।
इसके साथ ही बनीपार्क सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पूनम ने कर्नल के.सी मीना, डेंटल सर्जन डॉ. दिनेश डांगर से भी मुलाकात की और ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए परमात्म अवतरण का दिव्य संदेश दिया।
बनीपार्क सेवाकेंद्र का अवलोकन करने महिला मंडल के सदस्य सेंटर पर पहुंचे, जहां उनसे बीके पूनम ने मुलाकात कर राजयोग के बारे में बताया।