अंधेरे से निकालने एवं जीवन में सर्व की कामनायें पूर्ण करने वाली नौ दैवियों के यादगार पर्व नवरात्रि के अवसर पर जयपुर के राजपार्क सेवाकेंद्र द्वारा दैवियों की सजीव झांकी एवं आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई जिसका शुभारंभ महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष मधु शर्मा, महापौर अशोक लाहौटी,एवं सबजोन प्रभारी बीके पूनम ने दीप जलाकर किया।
इस आध्यात्मिक पर्व का महत्व बताते हुये बीके पूनम ने कहा कि जब हम माया के जाल में फसकर दुखी व अशांत हो जाते है तब ये देवियॉ शिवशक्ति बनकर हमें सदमार्ग दिखाती है एवं सभी मनोकामनायें पूर्ण करती हैं इसलिये इन्हें कामधेनू, संतोषी व दुर्गा आदि नामों से जाना जाता है।
इस मौके पर बच्चों ने राधे -कृष्ण का रूप धारण करने उनके जैसा मीठा व रमणीक बनने की प्रेरणा दी वहीं सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया, इस सजीव झांकी का अवलोकन जयमहा वैष्णव समिती के महामंत्री राजेंद्र खंडेलवाल, पार्षद चंद्र भाटिया समेत हजारों लोगों ने किया व दैवियों के आध्यात्मिक महत्व से अवगत हुये ।