इसके अगले दिन गुजरात के जूनागढ़ में जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी ने लोगों को खुशनुमा जीवन जीने के तरीके बताए। बीके शिवानी ने कहा कि पवित्रता प्रेम, शांति और खुशी ये सभी आत्मा के मूल गुण हैं जिसे स्मृति में लाने का अभ्यास करना है, इसके साथ ही उन्होंने सभी को राजयोग मेडिटेशन द्वारा आत्मावलोकन कराया।
इस मौके पर सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेराय ने भी अपने जीवन के सुंदर अनुभवों से सभी को ये प्रेरणा दी कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान में आने के बाद उनके बोल, कर्म और व्यवहार में अद्भुत परिवर्तन आया है जिसका आप सभी को भी लाभ लेना चाहिए।
मधुबन पार्टी हाल में आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज़ बीके शिवानी और फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेराय समेत मानवदार के विधायक जवाहर चावड़ा, जूनागढ़ के विधायक भीकाभी जोशी, पद्मश्री भीखूदान गढ़वी, सिविल जज त्रिवेदी साहब, एडिशनल कलेक्टर थेसिआया साहिब, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके दमयंती ने कैंडल लाइटिंग कर किया और अतिथियों को शाल ओढ़कार सम्मानित किया गया।