राजकोट में ईश्वरीय सेवाओं के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पंचशील सेवाकेंद्र पर भव्य गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन आयोजित किया गया. इस मौके पर राजकोट सबजोन इंचार्ज बीके भारती, रविरत्ना पार्क सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नलिनी, मेहुलनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चेतना, कोठारिया सेवाकेंद्र प्रभारी बीके दक्षा, स्थानीय सेवाकेंद्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजू द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर सभी बीके सदस्यों द्वारा विशेष सामूहिक रूप से 50 घंटां तक राजयोग अभ्यास कर विश्व में शांति, प्रेम, पवित्रता के वाइब्रेशन फैलाए गए, अंत में सभी को ब्लेसिंग कार्ड्स भी वितरित किये गए।