राजकोट के राजनगर सेवाकेंद्र पर चार दिवसीय राखी कला प्रदर्शनी का अयोजन किया गया जिसका शुभारंभ राजकोट के स्टैडिंग कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर पटेल, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजु, स्थानीय सेवकेंद्र प्रभारी बीके रीटा की उपस्थिति में हुआ।
इस प्रदर्शनी में कई स्कूलो के बच्चों ने भाग लेके सुंदर-सुंदर राखीयों का प्रदर्शन किया जिसका अतिथियों ने अवलोकन कर सराहना की अंत में विजेता बच्चों को पुरूस्कृत भी किया।