मुंबई के हाजी अली स्थित सेवाकेंद्र द्वारा पुलिस स्टेशन में रक्षा बंधन पर्व पर डीसीपी मनोज पाटिल, एपीआई कुदुलकर, डब्लू.पी.सी सुनिता महाजन समेत पुलिस कर्मीयें को राखी बांधी और ईश्वरीय ज्ञानसे भी सभी को अवगत कराया. वहीं सेवाकेंद्र पर भी स्नेहपूर्ण रूप से रक्षाबंधन मनाया।