गुजरात में शिहोर के गोपीनाथ आर्ट्स कॉमर्स कॉलेज में महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित सम्मेलन में ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया जिसमें राजस्थान से भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने बच्चों को एकाग्रता व सशक्तिकरण पर टिप्स दिये साथ ही राजयोग मेडिटेशन से विद्यार्थी जीवन में पडने वाले लाभ भी बताएं।
इसी क्रम में सोनगढ़ के महावीर जैन चित्रा स्कूल में भी बीके गीता ने बच्चों को राजयोग के अभ्यास द्वारा एकाग्रता, सत्यता, धैर्यता, सहनशीलता जैसे गुणों के विकसित होने की जानकारी दी इन कार्यक्रमों के अन्य बीके बहनें भी उपस्थि थी।