महाराष्ट्र के कोल्हापुर सेवाकेंद्र द्वारा कई तालुका में ‘दिव्य माता बालक’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें न्यू पनवेल से डिवाईन होलिस्टिक हैल्थ सेंटर की निदेशिका बीके डॉ. शुभदा नील ने सभी को कार्यक्रम के विषय को विस्तार से समझाया।
कोल्हापुर के चांदगढ़, हलकर्णी, कोवाण व नेसरी तालुका में आयोजित कार्यक्रमों में डॉ. शुभदा नील ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को बताया कि प्रेगनेंसि के दौरान हम जैसे विचारों व भावनाओं का निर्माण करते हैं वैसा होने वाले बच्चे पर भी असर पडता है, इसलिए हमें उस दौरान अपने तन व मन दोनों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।