अहमदाबाद में आयोजित एम.एम.काॅम कॉन्फ्रेंस में देशभर की कई मशहूर स्त्रीरोग विशेषज्ञ शामिल हुई जिन्हें मुंबई के पनवेल से आयी स्त्रीरोग विशेषज्ञ बीके डॉ शुभदा नील ने अदभुत मातृत्व प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए सभी विशेषज्ञों से अपील करी कि वे गर्भवती महिलाओं को तन व मन से स्वस्थ रहने के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करें ताकि मां और बच्चें स्वस्थ रहें और समान्य डिलीवरी होने की अधिक संभावना हो वहीं उन्होंने ने फाॅग्सी की प्रेसिडेंट डॉ जयदीप मल्होत्रा से समेत अनेक जाने माने चिकोत्सकों से मुलाकात भी की।