ऐसे ही गुजरात में भरूच के वलिया में सेल्फ डेवलपमेंट टीनएजर्स समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें किशोर एवं युवा सभी को कदम ताल, मुकुट और ब्रिज मेकिंग, मैजिक नोट्स, ट्रेकिंग एवं वन ब्लाइंड मेनी समेत अन्य एक्टिविटीज कराई गई। इस दौरान बच्चों ने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये और इस प्रकार के कैंप में सहभागी बनने पर अपनी खुशी जाहिर की।
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये लगाये गये इस कैंप में पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर कपिला, स्थानीय सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके छाया, बीके सोनल एवं अन्य बीके बहनों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और उन्हें नियमित राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास करने की सलाह दी, अंत में सभी बच्चों को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।