गुजरात में सूरत के वराछा सेवाकेंद्र द्वारा मूल्य शिक्षा तालीम शिविर का आयोजन, जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए एक हजार से अधिक शिक्षकों ने सहभागिता की और यह जाना कि आधुनिक शिक्षा के साथ – साथ बच्चों को आध्यात्मिक शिक्षा देना भी जरूरी है तभी जीवन के संपूर्ण सुख का अनुभव किया जा सकता है।
सरदार स्मृति भवन में आयोजित किये गये इस शिविर में मुम्बई से आये मोटिवेशनल ट्रेनर बीके ई.वी. गिरीश ने बड़े ही रमणीक तरीके से बताया कि एक आदर्श शिक्षक के लिये मानवीय मूल्य, सत्यता, स्वीकार भाव, बच्चों के प्रति सहानुभूति एवं उनकी हिम्मत बढ़ाने के गुण होने चाहिए। वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तृप्ति ने बताया कि कैसे नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा द्वारा जीवन श्रेष्ठ बन सकता है कार्यक्रम मे बीके दुष्यंत ने सभी टीचर्स को म्यूजिकल एक्सरसाइस कराई और वातावरण को बनाया खुशनुमा।