गुजरात के राजकोट में दीपावली एवं हिंदु नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ, इस अवसर पर राजकोट की क्षेत्रीय निदेशिका बी.के भारती, रविरत्ना पार्क सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के नलिनी, बी.के दक्षा ने दीपावली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि विश्वकल्याणकारी पिता शिव परमात्मा एक ऐसी दुनिया की स्थापना कर रहे हैं जहाँ दुख व अशांति रूपी अंधेरे के बजाए चारों ओर सुख और शांति होगी। इस उपलक्ष्य में वैल्यू बेस्ड सीडी डेकोरेशन काम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंत में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
इसके साथ ही बीके बहनों ने पुनीत नगर, लक्ष्मी नगर समेत अनेक स्लम एरिया के क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं व बच्चों को ईश्वरीय संदेश दिया एवं उन्हें कपड़े विपरित कर दीपावली की बधाईयां दी।