महाराष्ट्र में थाणे के जीबी रोड डी ग्रैंड होटल में स्मरण शक्ति और एकाग्रता का विज्ञान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया…… जिसमें मुम्बई से आये कार्पोरेट ट्रेनर प्रोफेसर बीके ई. वी. स्वामीनाथन ने स्मरण शक्ति को बढ़ाने के तरीके बताये……और बच्चों को सोशल नेटवर्कीग साईट्स का इस्तेमाल न करने की सलाह दी। स्थानीय सेवाकेंद्र एवं ठक्कर ट्यूटोरियल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई इस कार्यशाला में राजेश ठक्कर, सरस्वती विद्यालय एंड जूनियर कालेज की प्रिंसपल जयश्री कृष्नन, डीजी इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसपल संगीता दिवेद्वी एवं बीके भक्ति समेत अन्य स्कूल के प्रिंसपल मुख्य रूप से मौजूद थे, इस दौरान कार्यशाला का लाभ विद्यार्थियों, टीचर्स और पेरेंट्स ने भी लिया। कार्यशाला के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान की ध्वनि पर देश के प्रति अपना सम्मान भाव व्यक्त किया।