Debate on the theme “Positive Thinking for Peaceful Life”

महाराष्ट्र के सांगली में शांतिपूर्ण जीवन के लिए सकारात्मक चिंतन विषय पर भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बी.के. सूरज, आईएस आफिसर नानासाहेब पाटिल, सांगली के महापौर सुरेश पाटिल, तासगांव के महापौर डॉ. विजय संवत, उघोगपति गिरिश पटेल, सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. सुनिता, माउंट आबू से बी.के. गीता की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान बीके सूरज ने कहा कि जैसे ही व्यक्ति के सामने समस्या आती है वैसे ही वो घबरा जाता है, मन की शांति भंग हो जाती है, इसलिए हमें घबराना नहीं चाहिए क्योंकि शक्तिशाली हम हैं समास्याअें नहीं साथ ही बी.के. गीता ने कहा कि समस्या के समय मन को समाधान सोचने में व्यस्थ करें नाकि समस्या के कारणों को।
इस दौरान राजयोग का नियमित अभ्यास करने वालो के लिए भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाI जिसमें बीके सूरज ने राजयोग द्वारा रोज़ाना नए-नए अनुभव करने की कई युक्तियां बताई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *