जीवन में उत्साह एवं हिम्मत दो ऐसी शक्तियॉ हैं जिनको प्राप्त कर लेने से कमजोर व्यक्ति भी शक्तिशाली बन जाता है तथा आगे और कठिन से कठिन काम करने को तैयार हो जाता है इसी बात को प्राथमिक देते हुये मुम्बई के बोरीवली में प्रभू उपवन सेवाकेंद्र पर अनफारगेटेबल मूमेंट अविस्मरणीय पल विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर 85 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को मशहूर गजल गायक पिनाज मशानी, बोरिवली सबजोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा, मलाड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुंति, प्रोफेशर ई.वी. गिरीश ने बैच एवं शील्ड प्रदान कर उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया
इस अवसर पर पिनाज मिशानी ने बच्चों को अपनी शुभकामनायें देते हुये जीवन के अनुभव साझा किये वहीं प्रोफेशर ई. व्ही. गिरीश एवं बीके दिव्यप्रभा ने भी बच्चों को श्रेष्ठ लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त करने प्रोत्साहित किया एवं आध्यात्मिक मूल्यों और राजयोग का अभ्यास कर अपने व्यक्तिव्य को और भी बेहतर बनाने की सलाह दी।