राजस्थान के बीकानेर के सार्दुल गंज सेवाकेन्द्र पर स्वस्थ जीवन प्रणाली पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली जी.बी.पंथ अस्पताल के प्रोफेसर व देश-विदेश में विख्यात हृदयरोग विशेषज्ञ, ब्रह्माकुमार डॉ. मोहित दयाल गुप्ता ने कहा कि प्रतिदिन की दिनचर्या में ज्ञान योग और राजयोग का अभ्यास करें किसी का दिल ना दुखाये, दरअसल डॉ .गुप्ता सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एक दिवसीय बीकानेर यात्रा पर आएं थे।
ब्रह्माकुमारीज संस्था बीकानेर की क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी.के.कमल ने कहा कि यदि सम्पूर्ण स्वस्थ रहना है तो जीवन में संतुलन होना जरुरी है। इसके साथ ही आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग ध्यान को जीवन अपनाना जरुरी। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, चिकित्सक, शिक्षा विद, एडवोकेट मौजूद थे।