Mon. Jun 5th, 2023

Ghazipur, Uttar Pradesh

विश्व शान्ति एवं सद्भावना के क्षेत्र में वैश्विक मान्यता एवं अपनी अलग पहचान बनाने वाली ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित सैदपुरक में नई शाखा का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गाजीपुर प्रभारी बीके निर्मला ने बताया कि जीवन में आध्यात्मिक जागृति द्वारा अन्तर्निहित आत्मिक शक्तियों को जागृत कर मानव को मानवता के सर्वोच्च स्वरूप तक पहुँचाना ही संस्था का लक्ष्य एवं उद्देश्य है। नए भवन का विधिवद दीप प्रज्वलन, केक काटकर, शिव ध्वजारोहण कर सभी बीके सदस्यों की उपस्थित में उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में युवा शक्ति संगठन के प्रमुख सुनिल यादव, सैदपुर की महिला समाजसेवी सिता सिंह, ब्लाक प्रमुख हिरालाल यादव, देवकली के ब्लाक प्रमुख उपेन्द्र सिंह यादव समेत कई गणमान्य उपस्थित लोगों ने भवन के प्रति अपनी शुभकामनाए व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *