विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा विशेष रूप से वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था जनरेशन गैप ऑर अंडरस्टैंडिंग गैप इस अवसर पर सीनियर सिविल जज पुनाराम गोदारा, दिल्ली में लोधी रोड सेवाकेंद्र से तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पीयूष, शिवमणि होम के बीके ओम, भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने अपने विचार व्यक्त किए और वर्तमान जनरेशन और सीनियर सीटिज़न का नज़रिया, उनकी भावनाओं, अनुभव और संस्कारों की शिक्षा जैसे विभिन्न पहलुओं पर बात की।