राजस्थान के भरतपूर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसको हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया, सिर पर कलश लेकर बीके बहनों समेत बड़ी संख्या में माताएं इस रैली में सहभागी बनी वहीं हाथों में शिवध्वज लेकर बीके भाई भी नज़र आए इस मौके पर आए हुए अतिथियों ने क्या कहा, आइए सुनते है। इसके पश्चात् सभी ने शिध्वजारोहण कर परमात्मा शिव को याद किया।