वडोदरा के अटलादरा सेवाकेंद्र में एक शाम प्रभु के नाम विषय पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भरूच से आयी हुई बीके हंसा ने अपनी मधुर गीतो व सुरीली आवाज से पूरे महौल को खुशनुमा व अध्यात्मय बना दिया। इस संगीत संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर अरूणा बेन मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा अध्यक्ष पूर्णिमा शीतल मेहता, प्रोफेसर रवि नाईक, डॉ. जगदीश, पेटलाद सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके भगवती, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अरूणा उपस्थित थी।
कार्यक्रम के दौरान बीके अरूणा ने बताया कि इस ईश्वरीय विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले ईश्वरीय ज्ञान से जीवन खुशीओं से स्वतः ही भरपूर हो जाता है।