आज कोरोना महामारी ने सारे विश्व को हैरान कर दिया है, दिन प्रतिदिन रोगियों की संख्या लगातार लोगों की परेशानियों को, उनकी चिंताओं को बढ़ाती जा रही है ऐसे में महाराष्ट्र के अहमदनगर में राजयोगा हीलर ग्रुप द्वारा स्प्रिचुअल वैक्सिन के द्वारा कोरोना के मरीजों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है स्प्रिचुअल वैक्सिन में किन गतिविधियों को और किस प्रक्रिया को शामिल किया गया है इसकी पूरी जानकारी राजयोगा हीलर ग्रुप की संचालिका बीके डॉ. सुधा कांकरिया ने दी। इसके बाद इस वैक्सिन से कोरोना के मरीजों को किस स्तर पर राहत मिली और उनके मनोबल में वृद्धि हुई उसे अपने अनुभव के तौर पर साझा किया।