Tue. Mar 28th, 2023

अनुशासन वास्तव में क्या है और जीवन में अनुशासित रहने से हमें क्या क्या फायदे हो सकते हैं इस पर विशेष रूप से चर्चा की गई ब्रह्माकुमारीज के स्पार्क प्रभाग द्वारा इनर ट्रैंक्वैलिटी लीडिंग रिसर्च फॉर अ पर्फेक्ट वर्ल्ड थीम पर आयोजित 3 दिवसीय इ सम्मेलन के प्लेनरी सेशन में इस अवसर पर दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेस और रिचर्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आर के गोयल, डीआरडीओ के पूर्व सीसी और एलएस डॉ. डब्ल्यू सेल्वामूर्ति, डीआरडीओ में आईएन एमए एस के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. सुशील चंद्रा मुख्य वक्ता रहे। ये सम्मेलन साइंटिस्ट, प्रोफेसर्स और डॉक्टर्स के लिए विशेष तौर पर आयोजित किया गया था जिसमें मलेशिया में एआरसी की निदेशिका बीके मीरा ने अपने आशीवर्चन दिए और स्पार्क प्रभाग की कोर ग्रुप मेंबर बीके रामा ने कॉमेंट्री द्वारा योगाभ्यास कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *