अहमदाबाद के महादेव नगर में युवा प्रभाग द्वारा हैप्पीनेस कैफे नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमंं युवा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अहमदाबाद की नामीग्रामी विशेष महिलाओं के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम में संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका तथा युवा प्रभाग की अध्यक्षा राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने अपनी शुभआशाएं दी। वहीं प्रभाग की उपाध्यक्षा एवं स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके चंद्रिका ने सभी में उमंग उत्साह भरा और जीवन में सदा खुशी रहने की प्रेरणाएं दी।
हैप कैफे युवा प्रभाग का एक नवीनतम कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों को जीवन की अनेक घटनाओं से प्रेरित होकर खुशियों के पल ढूंढ़ने होते हैं, मानव का जीवन खुशियों भरा जीवन होने के बावजूद भी नकारात्मकता की भावनाएं उत्पन्न होती जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवा महिलाओं ने खुशियों के लिए किन बातों की आवश्यकता है? कौन कौन से मूल्यों की आवश्यकता है? इसका एहसास किया और बहुत ही सुन्दर अनुभवों के साथ इस कार्यक्रम की सराहना की।