Uttar Pradesh

उत्तरप्रदेश में हाथरस की लोगों का जीवन मूल्यनिष्ठ बनाने के लिये ग्राम लाढ़पुर में गीता पाठशाला का आरंभ किया गया है, जिसके शुभारंभ अवसर पर सांसद राजेश दिवाकर, पूर्व सांसद बंगाली सिंह, भारत गौरव संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडेय एवं आनंदपुरी कालोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
राजेश दिवाकर ने कहा कि बच्चों की पहली पाठशाला घर व माता – पिता हैं यदि उन्हें बचपन से ही अच्छे संस्कार दिए जाएं तो बच्चे नशे का शिकार नहीं हो सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रहमाकुमारीज़ संस्थान लोगों को उच्च कोटि के संस्कार देने वाली संस्था है वहीं बीके शांता ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।
संस्थान से जुड़े लोगों ने एक व्यसन मुक्त लघु नाटिका प्रस्तुत की थी जिसकी सभी लोगों ने जमकर सराहना की और कलाकार राहुल सिंघनिया ने गीतों की जोरदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम से पूर्व शिव अवतरण संदेश यात्रा निकाली गई जिसमें सेवाकेंद्र से जुड़े अनेक लोगों ने शामिल होकर परमात्म ज्ञान द्वारा जीवन को श्रेष्ठ बनाने का आह्वान किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *