इंडोनेशिया में बाली स्थित देनपसार के हिमालय गीता पाठशाला में इन्डोनेशियाई स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चिकित्सकों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 50 से भी अधिक चिकित्सकों को इंडोनेशिया की नेशनल कोर्डिनेटर बीके जानकी ने संबोधित करते हुए कहा की सच्ची स्वतंत्रता केवल तभी महसूस की जा सकती है जब हम अपनी बुराइयों और नकारात्मकता से मुक्त हो।
इस इवेंट में आत्म विश्वास, ध्यान, आत्म निरीक्षण और चिंतन के साथ स्वयं को सशक्त बनाने के महत्व पर मुख्य ज़ोर दिया गया, साथ ही क्वेश्चन आंसर सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई बीके सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर बात की।