कर्नाटक के विजयपुर में स्वदेश जागरण मंच एवं नागौदा ग्रुप ऑफ कंपनीस के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान 2017 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया……जिसमें भाजापा के राष्ट्रीय सह संगठन कार्यकर्ता बीएल संतोष, तेलंगना स्वदेशी जागरण मंच के संगठन कार्यदर्शी के.जगदीश, ब्रहमाकुमारीज से आमंत्रित सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोजा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीके सरोजा ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये कहा कि हम अपने देश की रक्षा तभी कर सकते हैं जब हम अपने को परमात्मा पिता की संतान स्वीकार करें एवं आपस में भाईचारे की भावना बढ़ायें इस दौरान उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित भी किया गया।