तमिलनाडु के वेल्लोरे स्थित नर्सिंग कॉलेज में सकारात्मक चिंतन से मूल्यनिष्ठ जीवन विषय पर चर्चा करने के लिए माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने कहा कि समाज की सेवा करने के लिए समर्पित भाव होना चाहिए तभी मरीज़ की दुआएं प्राप्त होंगी।
इस अवसर पर प्राचार्या सुनीता प्रिदर्शनी, कर्टानक के कोलार सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके राधा, सह प्राचार्या प्रभा समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
इसी क्रम में केन्द्रीय महिला जेल में कर्मों की गुह्यगति पर आयोजित कार्यक्रम में जेल उपाधिक्षक विजया, जेल उपाधिक्ष अनफुलिचेली समेत अन्य लोग मौजूद रहे, जिनसे मुलाकात कर बीके भगवान ने संस्थान का परिचय दिया एवं देश के कई हिस्सों में जेलों में की गई ईश्वरीय सेवाओं की जानकारी भी दी।