Mon. Oct 2nd, 2023

नवरात्रि के पावन पर्व पर हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश समेत छ.ग. में देवियों की चैतन्य झांकी समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए।
हरियाणा के करनाल स्थित सेक्टर-7 सेवाकेन्द्र पर बीके बहनों को देवियों के रुप में श्रृंगारित किया गया, इस मौके पर चण्डीगढ़ से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अनिता ने पर्व का आध्यात्मिक अर्थ स्पष्ट किया, आगे यूपी टूण्डला के रामनगर में अतिथि के रुप में आई डॉ. आसू गुप्ता, स्वीप ब्रांड एम्बेस्डर प्रतिभा उपाध्याय समेत अन्य लोगों ने चैतन्य देवी की सजी झांकी की आरती की, वहीं मध्यप्रदेश राजगढ़ के शिव वरदान भवन में रामनवमी के उपलक्ष्य में श्री रामचंद्र सीता मैया लक्ष्मण एवं हनुमान की चैतन्य झांकी देखने को मिली, जिसका उद्घाटन एस.बी.आई बैंक मैनेजर राजेश नागर, भूमि विकास बैंक के रिटायर्ड बैंक मैनेजर शिव प्रसाद नामदेव द्वारा किया गया। इसी तरह खुजनेर के दरियापुर गांव में 7 दिवसीय ‘एक शाम भोले बाबा के नाम‘ पर शिविर आयोजित किया गया, जिसका बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासियों ने लाभ लिया, इस शिविर का उद्घाटन विद्युत विभाग के सुपरवाइज़र रामेश्वर दांगी, गांव के पटेल पुरुषोत्तम नागर, सरपंच बालकिशन दांगी द्वारा हुआ। आखिर में छ.ग. के कोरबा स्थित तुलसी नगर में चैत्र माह कार्यक्रम में देवियों की झांकी का पर्यावरण अधिकारी ए.पी. शिन्दे ने अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *