ज्ञान और शक्ति द्वारा चुनौतियों का सामना करें विषय पर तमिलनाडु के तिरूवन्नामलाई सेवाकेंद्र के द्वारा शिक्षकों के लिए विशेष ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी के एस कांदासामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस अरूलसेल्वम समेत अन्य अतिथियों ने कहा कि डॉक्टर जीवन बचा रहे हैं और शिक्षक जीवन को आकार दे रहे हैं, इसलिए शिक्षकों को आध्यात्म और ज्ञान दोनों का समावेश कर मूल्यों की शिक्षा देनी चाहिए वहीं तमिलनाडु जोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, तिरूवन्नामलाई सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उमा ने पॉजीटिव, पावरफुल और पर्पसफुल थॉट्स किएट करने की बात कही।