Wed. Mar 29th, 2023

Bhinmal, Rajasthan

जीवन एक अवसर है या चुनौती इस विषय पर गहराई से चर्चा करने के लिए राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र के द्वारा वेबिनार का आयोजन हुआ जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने रियलाइजे़शन, लिब्रेशन, सेलिब्रेशन और सस्टेनेंस का मंत्र दिया तो समाजसेवी दिलीप, माउंट आबू से बीके जीतू ने अपनी मनोवृत्ति को समझकर उसे परिवर्तन करने तथा अपना दृष्टिकोण सकारात्मक बनाने की बात कही। इस वेबिनार का हर्षा लपसिया ने संचालन किया और विषय का स्पष्टीकरण करने के साथ ही ब्रह्माकुमारीज के युवाओं को दी जाने वाली परामर्श सेवाओं का जिक्र किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *