वहीं तेलंगाना में सांगारेड्डी के एमएनआर नर्सिग कॉलेज में ‘ओवरकमिंग फियर एंड बीकम पाजीटिव’ विषय पर आयोजित सेमिनार मुंबई से मोटिवेशनल ट्रेनर एंड काउंसलर बीके प्रोफेसर ई.वी. गिरीश ने सभी को विचारों को केंद्रित करने, विचारों को बैलेंस रखने और शांति की गहन अनुभूति करने के लिए राजयोग मेडिटेशन का महत्व बताया।
यह सेमिनार एमएनआर नर्सिग कॉलेज द्वारा आयोजित था जिसका चीफ एकेडमिक आफिसर कोटश्वर राव, वरिष्ठ प्रोफेसर समेत इंजीरियरिंग व मेडिकल के 700 से अधिक छात्रों ने लाभ लिया।