दिन प्रतिदिन संसार में बढ़ रही समस्याओं को देखते हुए ये जरूरी है कि सभी आत्म व परमात्म चिंतन से स्वयं को सशक्त बनाएं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए चेन्नई के हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर में राजयोग कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया।
इस मौके पर काफी सालों से राजयोग का अभ्यास कर रहे वरिष्ठ राजयोगी पंजाब ज़ोन के निदेशक बीके अमीरचंद ने इस तरह के आयोजन का लक्ष्य बताया और कार्यक्रम की सराहना करते हुए माताओं की महिमा की।
कार्यक्रम के अगले सत्र में बीके अमीरचंद, चंडीगढ़ के सेक्टर 33 ए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अनीता, माउंट आबू से आए बीके ओमकारचंद ने सभी को हर परिस्थिति में स्वयं को शक्तिशाली बनाने की युक्ति बताई।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावती, जोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मुथुमनी समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कई दिनों तक चले इस राजयोग कार्यक्रम का पूरा लाभ बड़ी संख्या में आए हुए युवाओं और माताओं ने लिया।