तमिलनाडू में नागेर कोइल के बडेसारी में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कोकिला ने केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन एम.पी ,कन्याकुमारी डिस्ट्रिक्ट के पुलिस कमिश्नर थिरूजी धरमराय, वेवाकानानथा आश्रम के स्वामी कैथान्यानथेनर मगाराई स्वामी करूणानाथ को तिलक लगाकर एवं रक्षासूत्र बांधकर जीवन में ईश्वरीय ज्ञान एवं राजयोग का अभ्यास करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर बीके कोकिला ने रक्षाबंधन का संदेश देते हुये कहा कि यह पर्व मानव मन में व्याप्त विशय विकार, नकारात्मक चिंतन एवं उदासी से मुक्त कर हमें सदैव मानसिक खुशी एवं उत्साह से भर देता है, जिससे पराधीनता खत्म हो जाती है व जीवन स्वाधीनता का अनुभव होता है।