नई दिल्ली में कृष्णा नगर सेवाकेंद्र द्वारा सीमापूरी पुलिस स्टेशन के सभागार में अलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ एसीपी हरवेश्वर वी स्वामी, एस.एच.ओ मनजीत तोमर, संजीव कुमार, सीपी सिंह, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता, बीके नीता समेत अनेक पुलिसकर्मीओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान बीके नीता ने सभी को राखी के अध्यात्मिक अर्थ बताया और बीके तनुजा ने सभी राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया वहीं हरवेश्वर वी स्वामी ने बीके बहनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।