तमिलनाडु के सेलम में अमरनाथ शिवलिंग एवं 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन की दिव्य चित्रण सजाया गया, जिसका शुभारम्भ तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मागेश्वरी तथा शहर के प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा किया गया। इस चित्रण में आध्यात्मिक ज्ञान को विज्ञान की सहायता से सहज, सरल और बोधगम्य ढंग से समझाने का प्रयास किया गया, इस प्रदर्शनी के अन्तर्गत परमपिता परमात्मा शिव की यादगार द्वादश ज्योतिर्लिंगों के इतिहास एवं महत्व को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया वहीं गहन शान्ति अनुभूति कक्ष के अलावा चैतन्य देवियों की अद्भुत झांकी सभी आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।
इस भव्य आयोजन का उद्घाटन शिव ध्वज फहराकर किया गया था बहुरंगी चित्रों और कलात्मक मूर्तियों के माध्यम से आत्मा, परमात्मा और राजयोग का सभी को परिचय दिया गया अमरनाथ की विशाल गुफा में भी लोगों की लम्बी लम्बी कतारे लगी रही ऐसे लग रहा था मनो पूरा शहर उमड़ पड़ा हो।