National

इसी क्रम में गुजरात, पटना, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड एवं बांगलादेश में भी रक्षा बंधन का त्यौहार अलौकिक अंदाज में मनाया गया,
गुजरात की राजधानी गांधीनगर के सेक्टर-27 स्थित स्टेट सिज़र्व पुलिस बल ग्रुप 12 में एस.आर.पी.एफ के 300 अफसरों एवं जवानों तथा वसंत कुंवरबा कॉलेज के 60 सैकड़ों एन.सी.सी केडेटों को राखी बांधी गई, आगे उद्योग भवन स्थित इन्डियन कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर में अधिकारियों एवं कोस्ट गार्ड्स के लिए कार्यक्रम हुआ, वहीं निर्माण भवन स्थित डायरेक्टर ऑफ पार्क्स एंड गार्डन कचहरी में भी मेम्बर्स को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा। चिलौड़ा में जगदम्बा भवन के नवनिर्मित हॉल में वी.आई.पी‘ज़ के लिए अलौकिक स्नेह मिलन एवं रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया, फ्रंटियर हेड क्वार्टर बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स के हाल में बी.एस.एफ के अफसरों एवं जवानों को राखी बांधी गई, आगे गुजरात विद्यापीठ, सादरा में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बीके बहनों ने पर्व का महत्व बताया। बिहार के भवन निर्माण विभाग के राज्यमंत्री अशोक कुमार चौधरी एवं माहेश्वर हज़ारी तथा पंचायती राज मंत्री कपित देव कामत और विधानसभा स्पीकर विजय कुमार चौधरी को पटना के कांकर बाग सेवाकेन्द्र की बीके बहनों ने तिलक लगाकर राखी बांधी, जयपुर में राजापार्क सेवाकेन्द्र द्वारा विधायक कालीचरण सर्राफ, पार्षद शालिनी चावला को संदेश दिया। आगे उत्तरप्रदेश के बांदा में ज़िला कारागार जेलर रणजीत सिंह की अध्यक्षता में 800 कैदियों को रक्षासूत्र बांधते हुए पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताया, वहीं टूण्डला के रामनगर सेवाकेन्द्र पर राखी महोत्सव में कई अतिथि शामिल हुए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *