विशाखापटनम् के विज़ाग में आर.टी.सी के बस चालकों के लिए राजयोगा मेडीटेशन इज मेडीसिन विषय पर कार्यशाला की गई यह कार्यशाला ए.पी.एस.आर.टी.सी द्वारा आयोजित थी जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रामेश्वरी ने खुशनुमा जीवन बनाने तथा कार्यक्षेत्र पर सफलता पाने के लिए तनाव प्रबंधन की विधियाँ बताई साथ ही राजयोग का महत्व बताकर इसका नियमित अभ्यास करने की सलाह दीं।