सच्चे मायने में आत्मिक शांति केवल मुख से नहीं बल्कि मन से होती है शांति में हमें हमारी शक्तियों का अहसास होता है और यह जागृति आती है कि अब किस ओर जाना है, इसी शांति की शक्ति का अनुभव करने हेतु मैसूर के यादवगिरी स्थित ब्रह्माकुमारीज के ज्ञान सरोवर कॉम्प्लेक्स में विशेष वार्षिक साइलेंस रिट्रीट का आगाज निदेशिका बीके लक्ष्मी के निर्देशन में किया गया, जिसमें कई बीके सदस्यों ने हिस्सा लिया और सोशल डिस्टनसींग का विशेष ध्यान रखा।