Mass meditation organised on the subject “Power of Meditation”

Mass meditation organised on the subject “Power of Meditation” at Belgam in Karnataka, discussion on the attainment of eight powers through Rajyoga

कर्नाटक के बेलगाम में पावर ऑफ मेडिटेशन विषय पर मास मेडिटेशन का आयोजन किया गया। साइलेंस वैली राजयोगा रिट्रीट सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में हुक्केरीमठ के चंद्रशेखर शिवाचार्य स्वामी, उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस पच्चापुरे, केएल इएस ऑर्गनाइजेशन के चिकित्सा निदेशक डॉ. एम वी जाली, अतिरिक्त उप आयुक्त सुरेश इतनाल, बेलगाम सबजोन प्रभारी बीके अंबिका, बीके विजू समेत कई अन्य बीके सदस्य शामिल थे।

इस उपलक्ष्य में बीके सदस्यों ने बताया कि राजयोग द्वारा आत्मा की अष्ट शक्तियां जागृत होती हैं जिससे हर परिस्थिति का सामना आसानी से किया जा सकता है। वहीं चंद्रशेखर शिवाचार्य स्वामी ने सदस्यों के इस प्रयास को सराहा। अंत में उन्हें ईश्वरीय सौगात देकर सर्व धर्म मान्य निराकार परमात्मा शिव का परिचय भी दिया गया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *