Discussion on Self-empowerment for Effective leadership at Chaubey Colony in Raipur

Discussion on Self-empowerment for Effective leadership at Chaubey Colony in Raipur, Secretary of Women & Child development department Sachin Sonmani Bora stated that society is incomplete without development of women

रायपुर के चोबे कॉलोनी सेवाकेंद्र पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव सोनमणी बोरा ने कहा कि हमारा जीवन ऐसा हो कि हमारे जाने के बाद भी लोग हमारे काम को याद करें। जीवन को सार्थक बनाने के लिए आचरण में श्रेष्ठता लानी होगी।

सेवाकेंद्र द्वारा मासिक व्याख्यानमाला कार्यक्रम गीतांजलि के अंतर्गत प्रभावशाली नेत्त्व के लिए स्व सशक्तिकरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला ने कहा कि व्यक्ति समाज की ईकाई है इसलिए उसके हरेक कर्म का असर सीधे समाज पर पड़ता है।

इस मौके पर राजयोग शिक्षिका बीके भावना और बीके नम्रता ने भी इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया अपने विचार व्यक्त किए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *