विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में सकारात्मक चेतना पैदा करने के लिए संस्थान के शिक्षा प्रभाग की अनूठी पहल थॉट लैब के अंतर्गत चेन्नई के किलंबकम स्थित आनंदयोग इंस्टीट्यूट ऑफ हायर टेक्नोलॉजी में आयोजित हुआ कार्यक्रम. जीवन में बदलाव लाने के लिए मेडिटेशन, विजुअलाइजेशन, पॉजिटिव एफर्मेशन आदि तकनीकें की गई शामिल. अवसर पर बीके मुथुमानी, एआईएचटी के सचिव डॉ. एस. अरिवलागी, मुख्य सिविल इंजीनियर विनयागर, सी.आई.आई के निदेशक रमन समेत बीके सदस्य हुए शामिल।