बिहार के गया स्थित ए.पी कॉलोनी एवं पीपर पांति सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक चिंतन शिविर के तहत विविध स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम. बोधगया के डेल्टा होटेल, गया कॉलेज, मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला, जिला परिषद के सभा भवन और सेंट्रल जेल में मुम्बई से आये मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ बीके ई. वी. गिरीश ने मन की सफाई की आवश्यकता के साथ राजयोग मेडिटेशन के जरिया खुशनुमा जीवन व्यापन करने की विधि पर डाला प्रकाश. कार्यक्रमों में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनीता के साथ कई गणमान्य लोग भी रहे मौजूद।