अगली खबर कर्नाटक के बागलकोट की है जहां इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीनीयर एजुकेशन ज्वाइंट डायरेक्टर बलगानूर, सीनीयर एग्रीकल्चर डायरेक्टर रामचंद्र कटागेरी, विटनरी डाक्टर टी. आई. लमानी, समाजसेवी सिद्दालिंगपनावर, राजयोग शिक्षिक बीके पदमा, बीके सरोज एवं बीके नगरत्ना समेत अन्य बड़ी संख्या में वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर डांस, मोनो एक्टिंग, फैंसी ड्रेस, कुर्सी एवं नीबू दौड़ और सिंगिंग काम्पीटीशन आदि मनोरंजक प्रतियोगितायें आयोजित की गई जिसमें उपस्थित वृद्धजनों ने बढचढ कर हिस्सा लिया एवं अपनी कला का प्रदर्शन किया।